PM Surya Ghar Yojana

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पश्चिमांचल में भी लागू हो गई। एमडी पीवीवीएनएल चैत्रा वी. ने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने निवास स्थान पर सोलर पैनल स्थापित कर सौर ऊर्जा का उत्पादन कर अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। जो उपभोक्ता पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, वह पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

एमडी पीवीवीएनएल चैत्रा वी. एवं अधिशासी अभियंता द्वितीय विपिन सिंह सोलर ऊर्जा के माध्यम से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू हुई। जिसके बाद एमडी चैत्रा वी. ने योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल द्वारा उत्पन्न बिजली से उपभोक्ता की खुद की बिजली की जरूरत तो पूरी होगी ही, साथ ही एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी उपभोक्ता ग्रिड को आपूर्ति कर अधिक आय कर सकते हैं। इधर, पीवीवीएनएल अफसरों ने उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के साथ ही योजना का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया। इस योजना में यूपी नेडा द्वारा स्टेट सब्सिडी और सेंट्रल सब्सिडी एमएनआरई द्वारा प्रदान की जा रही है।

बताया कि सब्सिडी की धनराशि सोलर प्लांट की स्थापना के बाद उपभोक्ता के बैंक खाते में सीधे जमा होगी। इस कार्य के लिए अतिरिक्त धनराशि की यदि जरूरत है तो सात फीसदी की आसान ब्याज की दर से बैंक लोन भी लिया जा सकता है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक से दो किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट पर 75 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। शेष 25 फीसदी धनराशि का अंशदान उपभोक्ता ईएमआई के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here