- प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
- ‘सदैव अटल’ पहुंचे राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जीवन पर्यन्त राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे।
‘सदैव अटल’ पहुंचे राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति; PM मोदी ने भी पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने सदैव अटल स्मारक पहुंचे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष् जेपी नड्डा भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।