गड्ढों की मार झेल रहे हाईटेक ट्रेन में सफर करने वाले

Share post:

Date:

– दिल्ली रोड़ पर बेगमपुल से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। भले ही शहर के लोग हाईटेक ट्रेन में सफर का आनंद ले रहे हो। लेकिन, जैसे ही वह दिल्ली, साहिबाबाद या गाजियाबाद से सफर कर मेरठ साउथ स्टेशन से नीचे आते हैं, उन्हें दिल्ली रोड और शहर के अन्य मार्गों के गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है।

साहिबाबाद तक रैपिड का संचालन कर शहर को सरकार ने सौगात दी है। शहर के लोग हाईटेक ट्रेन में सफर का आनंद ले रहे हैं। लेकिन जैसे ही वह दिल्ली, साहिबाबाद या गाजियाबाद से सफर कर मेरठ साउथ स्टेशन से नीचे आते हैं, उन्हें दिल्ली रोड और शहर के अन्य मार्गों के गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालत ये है कि, जो सफर दिल्ली रोड पर लगभग दस मिनट में तय होता था, वही सफर अब आधे घंटे से अधिक समय में तय हो रहा है। गड्ढों के कारण यहां वाहन चालक हादसे का भी शिकार हो रहे हैं।

 

 

दिल्ली रोड पर परतापुर तिराहे से शहर में प्रवेश के साथ ही बदहाल सड़क विकास के दावों की पोल खोल रही है। नमो भारत रैपिड रेल का संचालन मेरठ साउथ स्टेशन तक हो चुका है। परतापुर से ईरा मॉल के पास तक सड़क की हालत बहुत खराब है। गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर तो आसपास के दुकानदारों ने ही गड्ढों में सड़क की टाइल्स और ईंट भरकर आने जाने लायक रास्ता बनाया है।

वहीं, सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा चालकों को हो रही है। गड्ढों में गिरकर वे कई बार चोटिल हो रहे हैं। दिल्ली रोड और रुड़की रोड की स्थिति सबसे ज्यादा बदतर है। परतापुर से रेलवे रोड चौराहे तक वाहन चालकों गड्ढों से होकर सफर करना पड़ रहा है। कई जगह तो सड़क लगभग गुम हो चुकी है। पिछले दिनों लगातार बारिश के बाद से शहर की अधिकांश सड़कोें की हालत और खराब हो गई है।

जर्जर मार्ग पर जाम के हालात

हर ओर सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। दिल्ली रोड पर रैपिड निर्माण के चलते पहले ही मार्ग संकरा है। अब यह गड्ढों में तब्दील हो गया है। दुपहिया वाहन चालक और ई-रिक्शाओं को निकलने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इसके चलते यहां जाम के हालात रहते हैं। यहां से निकलने के दौरान वाहन चालकों को कई बार जाम में फंसकर मुसीबत उठानी पड़ती है।
आरओबी का गहरा गड्ढा बन सकता है बड़े हादसे का कारण

दिल्ली रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर गड्ढों के कारण लोगोें को परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां परतापुर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली साइड पर डेढ़ फुट से अधिक गहरा गड्ढा है। इससे गुजरने के दौरान दोपहिया सवार कई बार आरओबी पर गिर चुके हैं। अगर कोई तेज रफ्तार दोपहिया यहां से गुजरा तो उसके उछलकर आरओबी से नीचे गिरने का खतरा है। इसके चलते कुछ राहगीरों ने टूटे फूटे पत्थर डालकर इस गड्ढे को भरने का प्रयास किया है।

ईन्होंने कहा-

सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। दिल्ली रोड पर जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, उस पर काम शुरू कर दिया गया है। जल्द लोगों को समस्या से निजात दिला दी जाएगी।- पुनीत वत्स, एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कान्हा के साथ महिलाओं ने खेली फूलों की होली 

होली से पहले महिलाओं ने कीर्तन कर कान्हा को...

एनसीसी कैडेटस ने छात्राओं को प्रेरित किया सफाई के लिये

आरजी कालेज की छात्राओं ने नेक गांव में चलाया...