– दिल्ली रोड़ पर बेगमपुल से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भले ही शहर के लोग हाईटेक ट्रेन में सफर का आनंद ले रहे हो। लेकिन, जैसे ही वह दिल्ली, साहिबाबाद या गाजियाबाद से सफर कर मेरठ साउथ स्टेशन से नीचे आते हैं, उन्हें दिल्ली रोड और शहर के अन्य मार्गों के गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
साहिबाबाद तक रैपिड का संचालन कर शहर को सरकार ने सौगात दी है। शहर के लोग हाईटेक ट्रेन में सफर का आनंद ले रहे हैं। लेकिन जैसे ही वह दिल्ली, साहिबाबाद या गाजियाबाद से सफर कर मेरठ साउथ स्टेशन से नीचे आते हैं, उन्हें दिल्ली रोड और शहर के अन्य मार्गों के गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालत ये है कि, जो सफर दिल्ली रोड पर लगभग दस मिनट में तय होता था, वही सफर अब आधे घंटे से अधिक समय में तय हो रहा है। गड्ढों के कारण यहां वाहन चालक हादसे का भी शिकार हो रहे हैं।