बिजली कटौती से जनता हलकान, पीने के पानी को भी तरसे लोग

Share post:

Date:

  • – जिले में चौबीस घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ती के दावें फेल।
  • – तीन से पांच घंटे नहीं मिल रही बिजली।

शारदा न्यूज़, मेरठ। पीवीएनएल ने गर्मियों के मौसम में शहर की जनता को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ती देने के दावें किये थे जो अब हवा-हवाई साबित हो रहे है। शहर के कई रिहाइशी इलाकों में तीन से पांच घंटे बिना किसी पूर्व सूचना के आपूर्ती बाधित हो रही है। इससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में पीने के पानी की भी किल्लत होने लगी है।

शहर में अघोषित अवद्युत कटौती से आम जनता हलकान हो रही है। बड़े रिहायशी इलाकों में बिजली नहीं मिलने से ओवर हैड वाटर टैंक के जरिये होने वाली पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। दिन में गर्मी व उमस से जनता परेशान है लेकिन बिजली नहीं मिलने से कूलर व पंखे भी बंद रहते है जो मुसीबत और बढ़ा रहे है।

– इन इलाकों में बिजली की भारी किल्लत

शहर के हापुड़ रोड, चमड़ा पैंठ, जाकिर कॉलोनी, श्याम नगर, इंन्द्रा नगर, प्रहलाद नगर, मोहन पुरी, शास्त्रीनगर, जाग्रति विहार, भुमिया का पुल, ब्रह्मपुरी, लिसाड़ी गेट, समर गार्डन, सदर, लालकुर्ती, गंगानगर आदि इलाकों में सोमवार को पूरे दिन बिजली की किल्लत रही। बार-बार कट लगते रहे जिससे बिजली से चलने वाले उपकरणों ने काम नहीं किया। इसके साथ ही कई जगह लो वोल्टेज की समस्या भी सामने आई।

 

शहर में कुछ स्थानों पर बकाया बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इसी वजह से उन इलाकों में शट्डाऊन लेना पड़ा। जबकि कुछ इलाकों में विद्युत तारों को बदलने का काम जारी है। इससे भी विद्युत आपूर्ती पर असर पड़ रहा है। – राजेन्द्र बहादुर, अधिक्षण अभियंता, पीवीवीएनएल, मेरठ शहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...