प्याज की बढ़ती कीमते निकाल रही आंसू, फुटकर में 60-70 रू किग्रा हुई कीमत

Share post:

Date:

  • – मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से आवक कम होने से बढ़ रही प्याज की कीमते।
  • – पहले पंद्रह ट्रक तो अब महज पांच ट्रक प्याज ही पहुंच रही मंडी।

शारदा न्यूज़, मेरठ। पिछले पंद्रह दिनों से अचानक प्याज की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। पहले जहां फुटकर में एक किग्रा प्याज की कीमत 25-30 रूपये थी अब यह दोगुनी हो गई है। बताया जा रहा है मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों ने जो स्टॉक किया था वह अब खत्म होने जा रहा है। इसी वजह से प्याज की कीमते आसमान छूने लगी है।

– पहले 15 तो अब महज 5 ट्रक प्याज आ रही मंडी में

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवीन सब्जि मंडी में पहले जहां रोजाना पंद्रह ट्रक प्याज आढ़त पर पहुंचती थी वहीं पिछले बारह दिनों से इनकी संख्या घटकर महज पांच रह गई है। शहर में रोजाना सात सौ कुंतल प्याज की खपत रहती है। लेकिन लगातार बढ़ रहे प्याज के दामों से खपत भी कम होने लगी है।

– आम आदमी की थाली से पहले टमाटर तो अब प्याज गायब

जून के महिने में टमाटर की कीमते दौ सौ रूपये प्रति किग्रा तक जा पहुंची थी जिसके बाद आम आदमी की थाली से टमाटर नदारद हो गया था। यहां तक की शादी-पार्टी में भी परोसे जाने वाले सलाद से टमाटर गायब हो गया था। इसी तरह के हालात अब प्याज को लेकर बनते जा रहे है। नवीन मंडी के व्यापारियों का मानना है अभी कुछ दिन और प्याज की कीमतों में इजाफा जारी रहेगा। इसके पीछे वजह यह है कि जिन राज्यों से प्याज की आवक होती थी वहां अब प्याज का भण्डार समाप्त हो गया है। नवंबर माह में राजस्थान के अलवर से प्याज आना शुरू होगी तब कहीं जाकर इसकी कीमतों में कमी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...