– माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इंटर कालेज सकौती के प्रधानाचार्य और प्रबंधक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को बड़ी संख्या में कर्मचारी चौ. चरण सिंह पार्क में एकत्र हुए। वहां से हितकारी इंटर कालेज सकौती टांडा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य और प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर प्रबंधक और प्रधानाचार्य का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
खबर फटाफट : 20 Feb 2024 News Bulletin | Video || SHARDA EXPRESS
संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार और प्रभारी मंत्री शशीकांत के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हितकारी इंटर कालेज सकौती में तैनात वरिष्ठ सहायक चंद्रपाल सिंह अक्तूबर 2023 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन उनका अंतिम भुगतान, पेंशन, ग्रेच्यूटि, सामूहिक बीमा आदि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इसके अलावा कनिष्ठ सहायक हर्षित वर्मा को भी कार्यभार ग्रहण नहीं कराया है।
इसके अलावा स्व. तेजवीर सिंह प्रवक्ता भूगोल का विनियमितीकरण कराने, शीशपाल सिंह कनिष्ठ सहायक कॉलिज छुर का तीतृय एसीपी लगाने। गोपाल सिंह (कनिष्ठ सहायक) एसडी कालेज कंकरखेडा की वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति करने, अमित कुमार की कनिष्ठ सहायक के पद एवं राधे श्याम (परिचारक) दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलिज की दफ्तरी पद पर पदोन्नति आदि प्रमुख मागों का ज्ञापन दिया गया।
शिक्षणेत्तर संघ ने चेतावनी दी कि अगर अति शीघ्र पीड़ित कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण नही किया गया साथ ही हितकारी किसान इण्टर कॉलिज सकोती टाण्डा के महाभ्रष्ट प्रबंधक और प्रधानाचार्य को तत्काल हटाते हुए प्रबंध संचालक नियुक्त नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करेगा।