- भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम, अतिक्रमणधारियों का विरोध काम न आया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल को लेकर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड से अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान नगर निगम टीम का भारी विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस बल के चलते विरोधी टिक नहीं पाए और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को साफ कर दिया।
गुरुवार को नगर निगम और एमडीए की टीम भारी पुलिस बल को लेकर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हापुड रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। टीम ने हापुड चुंगी से बिजली बंबा बाइपास तक तक क्लीन एंड क्लीन अभियान की शुरूआत कर दी। टीम ने अतिक्रमण करने वालों के सामान को जब्त करना शुरू कर दिया। जिसके बाद टीम का विरोध होने लगा।
लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के कारण विरोध करने वाले ज्यादा देर विरोध नहीं कर पाए और नगर निगम की टीम ने सभी अतिक्रमण को हटाकर भारी संख्या में सड़क पर रखे सामान को जब्त कर लिया।
वहीं व्यापारियों का कहना है नगर निगम और मेडा की टीम व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। व्यापारी को कहना है कि आज के दिन अतिक्रमण अभियान चलाने के चलते उनका व्यापार ठप हो चुका है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मेरठ में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा और लगातार अभियान जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि शहर में मुख्य मार्गों और बाजारों में अतिक्रमण के चलते लगातार जाम लगा रहता है। जिसे लेकर शासन स्तर से भी कई बार फटकार लग चुकी है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में भी लगातार यह मुद्दा उठता रहा है। ऐसे में पिछले कुछ समय से नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई है। इसी के तहत गुरूवार को अतिक्रमण हटाया गया। वैसे भी इस मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। जिसके कारण अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से हो रहा है।