साहिबाबाद से दुहाई तक का ट्रेन में सफर करेंगे प्रधानमंत्री।
20 अक्तूबर के आसपास का कार्यक्रम हो रहा तय,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किया निरीक्षण।
शारदा न्यूज, मेरठ। नवरात्र में रैपिडएक्स के संचालन की तैयारी लगभग अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। अहम बात ये है कि प्रधानमंत्री न केवल इसका उद्घाटन करेंगे, बल्कि साहिबाबाद स्टेशन पर स्वयं टिकट खरीदकर दुहाई तक की यात्रा करने वाले पहले यात्री भी बनेंगे। उनके साथ स्कूली बच्चों को भी ट्रेन का सफर कराया जाएगा।
रैपिडएक्स का संचालन दिल्ली से मेरठ तक होना है। दुहाई तक का काम पूरा हो चुका है, जबकि आगे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसके लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लेकिन रैपिडएक्स का संचालन इसी नवरात्र में शुरू कराने की तैयारी एनसीआरटीसी कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार 20 अक्तूबर की तारीख इसके शुभारंभ की लगभग तय हो चुकी है। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बृहस्पतिवार को गाजियाबाद पहुंचे और पूरी तैयारी को लेकर निरीक्षण किया।
भाजपा के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर पहुंचेंगे और इसके बाद वह स्वयं यूपीआई से भुगतान कर दुहाई तक का टिकट लेकर सफर करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्कूली बच्चे रहेंगे।
इसके बाद वह वसुंधरा सेक्टर आठ में जनसभा स्थल पर जाएंगे और जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कुल कार्यक्रम दो घंटे का होगा।