राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दिया आश्वासन।
शारदा न्यूज, मेरठ। सोमवार सुबह साकेत स्थित भगत ज्वैलर्स के मालिक और मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आकाश मांगलिक के आवास पर राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सराफा कारोबारियों से वार्ता की।
बैठक में डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को सराफा कारोबारियों ने कई समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शाम तक सभी समस्याएं लिखकर उन्हें देने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कराएंगे।
इस दौरान रविप्रकाश अग्रवाल, प्रदीप कुमार, लोकेश अग्रवाल, विजय आनंद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज गर्ग, आलोक मांगलिक, मनोज वर्मा, संजय रस्तोगी, राकेश माहेश्वरी, मुदित अग्रवाल, कोमल वर्मा, दीपक रस्तोगी, अमित अग्रवाल, आशीष कौशिक, आधार मांगलिक आदि सराफा कारोबारी मौजूद रहे।