शारदा न्यूज, मेरठ। खेल निदेशालय उ०प्र० के आदेशों के क्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर जिम्नास्टिक (बालक-बालिका) प्रतियोगिताओं का आयोजन कैलाश प्रकश स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे शुरू हुई जिसमें जनपद के कुल 72 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन योगेन्द्र पाल सिंह प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ मण्डल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को पुरस्कार के रूप में निर्धारित मानक के अनुसार प्रथम को 500/-, द्वितीय को 400/- एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को नगद धनराशि सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान की गयी।
योगेन्द्र पाल सिंह,प्र० क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर, कैंप व बैज लगाकर स्वागत किया गया। साथी ही गौरव त्यागी व भूपेश अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एथलेटिक्स व हाकी कोचों द्वारा भी कौशर नदीम, सचिव जिला जिम्नास्टिक संघ को बैज लगाकर व कैप लगाकर स्वागत किया गया। निर्णायकों की भूमिका अनुज जैन, सोमेन्द्र, सचिन कुमार, विशाल कुमार, अंजू, अर्चना, निर्मला देवी व अंशू दलाल द्वारा अदा की गयी।