मतदेय स्थल तथा मतदान केन्द्र

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित करते हुये बताया कि जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 43-सिवालखास, 44-सरधना, 45-हस्तिनापुर (अ0जा0), 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48-मेरठ शहर एवं 49-मेरठ दक्षिण में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरांत प्रस्तावित मतदेय स्थलो पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। आयोग के अनुमोदन उपरांत अंतिम रूप से प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची के अनुसार वर्तमान में जनपद में कुल 2758 मतदेय स्थल एवं 1170 मतदान केन्द्र हो गये है।

उन्होंने बताया कि 43-सिवालखास में मतदेय स्थलों की संख्या 371, मतदान केन्द्रो की संख्या 182, 44-सरधना में मतदेय स्थलों की संख्या 373, मतदान केन्द्रो की संख्या 183, 45-हस्तिनापुर (अ0जा0) में मतदेय स्थलों की संख्या 369, मतदान केन्द्रो की संख्या 190, 46-किठौर में मतदेय स्थलों की संख्या 395, मतदान केन्द्रो की संख्या 176, 47-मेरठ कैन्ट में मतदेय स्थलों की संख्या 439, मतदान केन्द्रो की संख्या 144, 48-मेरठ शहर में मतदेय स्थलों की संख्या 323, मतदान केन्द्रो की संख्या 129, 49-मेरठ दक्षिण में मतदेय स्थलों की संख्या 488, मतदान केन्द्रो की संख्या 166 हो गये है।

इस प्रकार जनपद में कुल 2758 मतदेय स्थल एवं 1170 मतदान केन्द्र हो गये है। जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की मतदेय स्थलो की अद्यतन सूची जनपद की वेबसाईट meerut.nic.in पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here