शारदा न्यूज़, मेरठ। माछरा गांव में बिजली के बिल को लेकर अनूठा मामला सामने आया है। जागृति विहार निवासी दीपक त्यागी ने अपने गांव माछरा में मकान के निर्माण के लिए बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। दीपक ने बताया कि उन्होंने लाइन मैन संजीव कुमार को मीटर और कनेक्शन के लिए आठ हजार रुपये दिए थे।
न मीटर लगा और न कनेक्शन हुआ
इसके बावजूद 17 नवंबर को 10799 रुपये का बिजली का बिल जारी कर दिया गया। दीपक ने मामले की शिकायत मुख्य अभियंता ग्रामीण से की। मुख्य अभियंता ग्रामीण राघवेंद्र ने बताया कि लाइन मैन को मीटर लगाने के लिए दिया गया था लेकिन उसने मीटर नहीं लगाया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उपभोक्ता का बिल माफ कराया जाएगा।