शारदा न्यूज़, मेरठ। हर वर्ष की तरह इस बार भी मां भगवती की भव्य 53वी शोभा यात्रा सदर क्षेत्र में निकली।
शोभा यात्रा शिव चौक से शुरू होकर केले वाली कोठी होते हुए हनुमान चौक, पुन शिव चौक, बॉम्बे बाजार, चौक बाजार सराफा बाजार होते हुए सदर ढोलकी से सदर थाना बैंकर्स स्ट्रेट से दाल मंडी, धनेश्वर चौक, कबाड़ी बाजार होते हुए टंकेश्वर नाथ मंदिर में समाप्त हुई।