बागपत रोड स्थित शनि देव मंदिर के सामने चलती कार में लगी आग,
चालक ने कूद कर बचाई जान।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। थाना टीपीनगर स्थित बागपत रोड पर एक चलती कार में आग लग गई। कार चालक ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई। कार चालक बहन के घर से भाई दूज कर लोट रहा था। तभी घटना हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को जानकारी दी। जानकारी पाकर दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
शिवहरि कॉलोनी के रहने वाला विशाल शर्मा बुधवार को अपनी बहन के पास बुढ़ाना भैया दूज के त्योहार पर गया था। विशाल शर्मा ने बताया कि लौटते समय बुधवार रात लगभग 8:30 बजे जब वह अपनी क्विड कार लेकर बागपत रोड स्थित शनि देव मंदिर के निकट पहुंचा तभी उसकी कार में आग लग गई। किसी तरह विशाल शर्मा ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी।
वही फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि कार हिट होने के कारण कार में आग लगने की संभावना है बाकी मामले की जांच कराई जाएगी उसके बाद आग के कारण का पता चल पाएगा।