– पुलिस की लापरवाही से कचहरी पुल पर रोज लगता है जाम
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। पूरा शहर यूं तो हर दिन जाम से जूझता है। लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालात कचहरी पुल पर होता है। वीवीआईपी क्षेत्र होने के बावजूद पुलिस व्यवस्था यहां बहुत ही लचर नजर आती है। बुधवार को भी सुबह 10 बजे से जाम लगना शुरू हो गया और शाम तक रूक-रूक लोग जाम से जूझते रहे। लेकिन पुलिस एक कोने में खड़ी आराम करती रही।
वेस्ट एंड कचहरी रोड वीवीआईपी क्षेत्र में आता है। क्योंकि यहां पर जिलाधिकारी से लेकर सीडीओ कार्यालय हैं तो न्यायालय भी हैं। रोजाना कचहरी और प्रशासनिक परिसर में हजारों लोग, अधिवक्ता, न्यायधीश, प्रशसानिक अधिकारी और कर्मचारी आते जाते हैं। कई स्कूल-कालेजों का भी यह प्रमुख रास्ता है। जिस कारण शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कचहरी पुल शामिल है।
इस पुल पर रविवार को छोड़कर हर दिन जाम लगता है। हालात ये होते हैं कि बेगमपुल जाने वाले नाले की पटरी, पीएल शर्मा रोड़, मेघदूत की तरफ से नाले की पटरी से आने वाले वाहन और आरजी डिग्री कालेज की तरफ जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग जाता है और कचहरी पुल इस जाम का मुख्य केंद्र होता है। यहां पर वाहन आपस में एक दूसरे के सामने आकर इस तरह उलझते हैं कि एक बार जाम लगने के बाद पुलिस को भी खुलवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है।