मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) लोहियानगर, शताब्दीनगर और सरायकाजी में 34 रिक्त प्रधानमंत्री आवास (पीएम आवास) का आवंटन करेगा।
प्रभारी मुख्य अभियंता वीके सोनकर ने बताया कि सरायकाजी में 576 पीएम आवास बनाए गए हैं, जिनमें 20 रिक्त हैं। ऐसे ही लोहियानगर में 128 में से सात तथा शताब्दीनगर में 384 में से सात आवास (फ्लैट) रिक्त हैं। इनके आवंटन के लिए 28 नवंबर से 18 दिसंबर तक पंजीकरण खोला जाएगा।
मेडा परिसर स्थित इंडियन बैंक से 50 रुपये में विवरण पुस्तिका लेकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इसमें डूडा से पंजीकृत व्यक्ति ही आवेदन के पात्र हैं।