- 35 से ज्यादा कॉलोनियों के निवासियों को मिलेगा सीधा लाभ।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लिंक रोड के काम का डॉo लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शुभारंभ कर दिया है। बागपत रोड और रेलवे रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड जल्दी ही बनकर तैयार होगी। सड़क की जमीन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद मौके पर काम शुरू कर दिया गया है।
बुधवार को राज्यसभा सदस्य डॉo लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने काम का शुभारंभ किया। इस मार्ग के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। 11.5 मीटर चौड़े और 900 मीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में करीब छह करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि मार्ग की साफ-सफाई कराई गई है। मार्ग निर्माण के लिए छह करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। दूसरी ओर लोनिवि की ओर से 5.30 करोड़ से लिंक मार्ग निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है।
बागपत रोड और रेलवे रोड को जोड़ेगी
दशमेश नगर, कमला नगर, जैन नगर, आनंदपुरी, प्रेमपुरी, मधुबन कालोनी, शंभू नगर, टीपी नगर, संत नगर, ज्वाला नगर, बसंत कुंज, नंदन नगर, रघुकुल विहार, चंद्रलोक, साबुन गोदाम, न्यू चंद्रलोक, उत्तम नगर, महावीर जी नगर, उत्सव हरि, कन्हैया वाटिका, नवल विहार, मुल्तान नगर, किशनपुरा, सुंदरम कालोनी, देव पार्क, ऋषि नगर, उमेश विहार, शांतिनगर, मलियाना, न्यू मेवला, देव श्री हाइट, आनंदा हाइट और उत्सव हाइट, ट्रांसपोर्ट नगर समेत 35 से ज्यादा कालोनियों को सीधा लाभ पहुंचेगा। ये कालोनियां बागपत रोड, जैन नगर व रेलवे रोड से संबंधित हैं। माना जा रहा है कि इससे दो लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।