मेरठ। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मेडिकल कॉलेज में कैंसर इंस्टीट्यूट और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का सैटेलाइट केंद्र बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार डॉ. मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है।
डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों का केंद्र है। इन जिलों के गंभीर मरीजों का सारा बोझ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली सहित और अन्य अस्पतालों पर है। मेरठ, उत्तर प्रदेश के सबसे तेजी से विकसित और शिक्षित होते क्षेत्रों में से एक है। यहां भारतीय सेना का केंद्र भी है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भाग है। यदि एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज को अगर एम्स दिल्ली का सैटेलाइट केंद्र बना दिया जाए तो इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश के मरीजों को मदद मिलेगी। मेडिकल में 51 एकड़ भूमि उपलब्ध है। कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की जा सकती है। दुर्भाग्य से हर दसवां व्यक्ति कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो रहा।