शारदा न्यूज़, मेरठ। बुधवार को धर्म गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज पूर्व विधायक संगीत सोम के निवास पर अपने अनुयाइयों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा जिस समय स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में थे उस समय वह राम मंदिर जाते थे। अब जब वह बीजेपी से अलग हुए हैं तो वह श्री राम व सनातन धर्म को लेकर अपशब्द कहते हैं। कहा जाता है जिसे राम प्रिय नहीं है उसे राष्ट्र कैसे प्रिय हो सकता है।