मेरठ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 30 मार्च को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाएगा। चौधरी चरण सिंह के पौत्र चौधरी जयंत सिंह राष्ट्रपति से यह सम्मान प्राप्त करेंगे। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में ये कार्यक्रम होगा। इस सम्मान समारोह के अगले ही दिन यानी 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जयंत चौधरी मेरठ में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली से पहले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर मोदी सरकार बड़ा दांव खेलने जा रही है।
दरअसल, 9 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डालकर पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया था। नरेंद्र मोदी ने लिखा था- हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।