शारदा न्यूज़, मेरठ। निरीक्षण के दौरान खासतौर से जब खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण को पहुंचे और मास्टर जी स्कूल से गायब मिले तो फिर उनकी खैर नहीं। सबसे पहला काम उन्हें आन लाइन गैर हाजिर कर दिया जाएगा। गायब मास्टर जी की सैलरी काटने का आदेश किया जाएगा और उसके बाद विभाग की बाकी की लिखा पढ़ी। जो सैलरी काट दी जाएगी हासिल करने के लिए मास्टर जी को जमकर पापड़ बेलने होंगे। उसके बाद भी गारंटी नहीं कि काटी गया एम दिन का वेतन सैलरी में जुड़कर मिलेगा या नहीं। इसकी वजह ये बतायी जा रही है कि निरीक्षण के दौरान गायब होने के बाद उसके डेमेज कंट्रोल के लिए बनाए गए सख्त कायदे कानून।