जीमखाना से इस्कॉन मंदिर शास्त्री नगर तक निकलेगी
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। इस्कॉन हरे कृष्ण केंद्र शास्त्री नगर द्वारा 17 मार्च 2024 को एक भव्य शोभा यात्रा निकली जा रही है। जिसमें भगवान् कृष्ण अपने भाई बलराम के साथ एक विशाल रथ पर बैठ कर पूरे शहर के निवासियों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे।
एडवोकेट रामकुमार शर्मा के निंबस पर आयोजित पत्रकार वार्ता में चारु गोविंद दास ने बताया कि यह शोभा यात्रा सुबह 11 बजे जीमखाना मैदान से शुरू होगी। बच्चा पार्क, स्पोर्ट्स मार्किट, सूरज कुंड, गाँधी आश्रम, गढ़ रोड, रंगोली रोड व शास्त्री नगर सेंट्रल मार्किट से होती हुई इस्कॉन मंदिर पर विश्राम लेगी। भगवान् के स्वागत के लिए जगह जगह पर भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा। पूरे मार्ग पर स्पेशल रंगोली बनायीं जाएगी। वृन्दावन से आये भक्तों द्वारा रॉक बैंड कीर्तन व् इस्कॉन के भक्तों द्वारा नृत्य व् कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेगा।
भगवान् का भव्य फूल बांग्ला सजेगा और गाजे बजे के साथ श्रद्धलु भक्त भगवान् के रथ को रस्सी से खींच कर अपने गंतव्य तक पहुचायेंगे।