मेरठ। आखिरकार बजाज ग्रुप की चीनी मिलों का वर्ष 2022-23 का बकाया गन्ना भुगतान संपूर्ण रूप से कर दिया गया है। मिल से जुड़े हजारों किसानों को राहत मिली है।
पिछले एक दशक में पहली बार मिल की ओर से समय से भुगतान की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बजाज ग्रुप की पांच मिलों के किसानों के खाते में धनराशि पहुंच गई। अब ग्रुप की ओर से आगामी सत्र का भुगतान भी सोमवार या मंगलवार से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
बजाज ग्रुप के कारपोरेट कम्यूनिकेशन उपाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि ग्रुप की सभी मिलों का पिछले सत्र का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है। ग्रुप की मेरठ में किनौनी मिल, मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना, सहारनपुर में गांगनौली, शामली में थाना भवन, बिजनौर में बिलाई मिल संचालित है। इनसे हजारों किसान जुड़े हुए हैं।
जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि मिल की और से पिछले सत्र का पूरा भुगतान कर दिया गया है। शुक्रवार तक किसानों के खातों में भी धनराशि पहुंच गई है। अब नए सत्र के भुगतान की तैयारी है।