खुशखबरी: मेरठ में मेट्रो की झलक जल्द नजर आएगी

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ की जनता को नमो भारत ट्रेन के साथ मेरठ मेट्रो की सौगात भी मिलने जा रही है। जल्दी ही यह खुशखबरी सामने आने वाली हैं। शहर के एक-छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाने वाली अत्याधुनिक मेट्रो की झलक जल्द ही दिखाई देने वाली है। यही नहीं नमो भारत ट्रेन को जब भूड़बराल मेरठ साउथ स्टेशन से मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे तब उसी समय वह मेट्रो के कोच का अनावरण भी करेंगे।

– गुजरात में तैयार हो रहें है मेरठ मैट्रो के कोच

आनंद विहार से मेरठ के बीच चलने वाली मेट्रो के कोच का निर्माण गुजरात के सांवली में हो रहा है। फिलहाल मेरठ में लाइट मेट्रो का संचालन होगा जिसमें तीन कोच होंगे। रोजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस के कारिडोर पर ही मेट्रो का भी संचालन होगा। इसी कारिडोर पर नमो भारत ट्रेन भी दौड़ेगी। दोनों ट्रेनों की गति में अंतर रहेगा। छह कोच वाली नमो भारत ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी जबकि मेट्रो की गति 60 किमी प्रति घंटे रहेगी। चूंकि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनें दौड़ेंगी इसलिए दोनों के आवागमन में 10 मिनट का अंतराल रहेगा। एक साथ दो ट्रेनें दौड़ाएगी अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली यह आश्चर्यजनक है कि एक ही ट्रैक पर दो दो ट्रेनें दौड़ेंगी।

ऐसा पहली बार होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एनसीआरटीसी ने इसके लिए अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली का उपयोग किया है। यूरोपियन ट्रेन कंट्र कंट्रोल सिग्नल प्रणाली लेवल-दो को एनसीआरटीसी ने नवोन्मेष करके स्थानीय उपयोग के लिए बना दिया है। इसके बाद ही आटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन और आटोमेटिक ट्रेन ओपरेटिंग सिस्टम भी रहेगा। इससे किसी तरह की दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी। यह किसी भी ट्रेन की गति और निरंतरता को सुगम बनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related