- वायरल हुए आडियो में यूपीसीए के एक पदाधिकारी पर हेराफेरी करने का जिक्र।
- बातचीत में पैसे लेकर अरूणाचल प्रदेश के कोच की नियुक्ति की थी तैयारी।
प्रेमशंकर, शारदा न्यूज़ |
मेरठ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर वर्ग में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के नाम पर उनका शोषण किये जाने का आडियो वायरल हुआ है। इसके साथ ही अरूणाचल प्रदेश महिला क्रिकेट की कोच बनाने को लेकर भी पैसे के लेनदेन का जिक्र है। वायरल आडियो में यूपीसीए के एक उच्च पदाधिकारी का नाम लेकर एक पूर्व महिला क्रिकेटर किसी से बात कर रही है। हालांकि शारदा न्यूज इस आडियो की पुष्टि नहीं करता।
रविवार को एक पूर्व महिला क्रिकेटर रीता-डे का नाम लेकर वायरल हुए आडियो में किसी पुरूष से बातचीत होती सुनाई दे रही है। बातचीत में जूनियर महिला क्रिकेटरों को देर रात स्टेडियम में रोके जाने का जिक्र है। रीता-डे किसी पुरूष से कह रही है कि ऐसा कौन सा स्टेडियम में जिसमे रात दस बजे जक प्रैक्टिस होती है।
इसके साथ ही जूनियर महिला क्रिकेटरों की चयन समिति के प्रमुख कपिल देव पांडे्य का भी नाम लिया गया है। पांडे्य को लेकर पूर्व महिला क्रिकेटर कहती है कि उन्होंने अर्चना मिश्रा नाम की एक महिला से अरूणाचल प्रदेश महिला क्रिकेट की कोच बनाने के लिए एक लाख रूपये की मांग की थी। जिसमें से महिला ने 50 हजार रूपये दे दिये।
बातचीत में कहा जा रहा है कि जिस महिला को कोच बनाने की बात की जा रही है, वह कोच बनने के लायक ही नहीं है। बावजूद इसके उससे पैसे वसूले गए और जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो वह लोैटाए नहीं गए है। इस आडियो के वायरल होने के बाद यूपीसीए में हड़कंप मचा हुआ है।
नोट: शारदा न्यूज इस आडियो में हुई बातचीत में लगाए गए आरोपों या संबंधित के लिए गए नामों की पुष्टि नहीं करता है।