Home Trending पेटीएम के शेयर में पांच प्रतिशत का उछाल Trendingकारोबारदेशन्यूज़ पेटीएम के शेयर में पांच प्रतिशत का उछाल By SHARDA EXPRESS - February 19, 2024 0 WhatsAppTelegramFacebookTwitterCopy URL नई दिल्ली: पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत का उछाल आया। बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर क्रमशः पांच प्रतिशत चढ़कर 358.55 रुपये और 358.35 रुपये पर पहुंच गए।