शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा अपने ऑफिस से निकले वही निकलते ही उनकी नजर ऑफिस में खड़ी फायर बाइक पर पड़ी। तभी उन्होंने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बुलाने का आदेश दिया। जिसके बाद फायर बाइक पर तैनात दोनों फायरकर्मी वहां मौजूद नहीं मिले काफी देर बाद उन्हें बुलाया गया, उसके बाद आग बुझाने के लिए ऑफिस पर खड़ी बाइक को एसएसपी ने परखना शुरू कर दिया। लेकिन, उनकी जांच में बाइक और उस पर मौजूद कर्मचारी एसएसपी के ट्रायल में आग बुझाने में फैल हो गए।
एसएसपी ऑफिस पर इमरजेंसी के लिए एक फायर बाइक पुलिस लाइन स्थित फायर ऑफिस से डेली पहुंचती है। मंगलवार को भी फायर की बाइक एसएसपी ऑफिस पर खड़ी हुई थी। एसएसपी जैसे अपने ऑफिस से निकले उनकी नजर सीधी फायर बाइक पर पहुंची। तुरंत वह फायर बाइक के पास पहुंचे और उस पर तैनात कर्मियों को बुलाने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन, इस दौरान फायर बाइक पर दोनों फायर कर्मी वहां मौजूद नहीं थे। काफी देर बाद उन्हें बुलाया गया उसके बाद एसएसपी ने उसकी ट्राई के आदेश दिए। इस दौरान बाइक पर तैनात कर्मी ने उसे चलाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं चल पाई। जिसके बाद एसएसपी ने सीएफओ से बात कर मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया है।