- गन्ना मूल्य भुगतान, बिजली, हिंडन सफाई, एमएसपी कानून की गारंटी सहित कई मांगों को लेकर है धरना।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने डीएम कार्यालय पर कलेक्ट्रेट में भट्टी चढ़ाई। गन्ना भुगतान समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू किया। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अमेरिका भी 50 साल पहले हमारे जैसा देश था। वहां खूब खेती होती थी, अब वहां सब बदल गया है। यही हाल हमारे देश में होने वाला है। जमीन बचा लो बाकी लड़ाई तो लड़ते रहेंगे।
भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज गन्ना मूल्य, भुगतान, हिंडन सफाई आदि समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट का घेराव करने पहुंची। भाकियू के प्रदेशव्यापी कलक्ट्रेट घेराव के राष्ट्रीय आह्वान पर मेरठ इकाई ने सोमवार को ही तैयारी पूरी कर ली।
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान, हिंडन से फैल रही बीमारी, सिंचाई विभाग का टेल तक पानी न देना, बिजली विभाग की तानाशाही, 41 दिन से किसान नेता डालेवाल की भूख हड़ताल, एमएसपी की कानूनी गारंटी आदि मुद्दों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट का घेराव कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई तो यह धरना अनिश्चितकाल तक का चलेगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी धरने को संबोधित करेंगे। आज के धरने को संबोधित करने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचें। वहीं महिलाओं के भी धरने में पहुंचने की बात कही जा रही है।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि तीसरा माह वर्तमान पेराई सत्र का चल रहा परन्तु प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। हम ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से आज बढ़ोतरी के साथ गन्ना मूल्य घोषित कराने संबंधी ज्ञापन सौंपेंगे, मेरठ जिले में हिंडन नदी के कारण उसके किनारे बसने वाले ग्रामों में कैंसर , बांझपन तेजी से फैल रहा है, गन्ना भुगतान , बिजली , सिंचाई आदि की पूर्व लंबित मांगों को लेकर कलक्ट्रेट का घेराव करते हुए धरना दिया है।
उन्होंने कहा कि किसान पूरी तैयारी के साथ आए हैं। यदि धरना लंबा भी चलाना पड़ा तो हमें कोई चिंता नहीं है। किसान के बेटे हैं, यह ठंड भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। लेकिन ठोस आश्वासन ओर कार्रवाई के बिना इस बार धरना समाप्त नहीं होगा।
अनुराग चौधरी ने कहा हम शांतपूर्ण तरीके से अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं। अधिकारी हमसे वार्ता करें हमारी समस्या जानें और उनका समाधान करें, नहीं तो हम शांतिपूर्वक कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे, और समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रखेंगे । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, मोनू, कपिल प्रधान, जय बहादुर, मुनेश, ऋषिपाल, हरेंद्र , नरेश , आदि रहे।
धरना स्थल पर बना भोजन
किसान पूरी तैयारी के साथ आए थे। धरना स्थल पर आलू की सब्जी और पूरी बनवाई गई। सभी धरनारत किसानों ने वहीं भोजन किया। इसके साथ ही धरना स्थल पर रागिनी का भी कार्यक्रम बीच-बीच में चलता रहा।