बढ़े प्रतिकर की मांग को लेकर किसानों ने दिया मेडा पर धरना, दी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

Share post:

Date:

  • गंगानगर क्षेत्र के किसानों ने दी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी,
  • मेडा वीसी अभिषेक पांडे ने मौके पर जाकर की वार्ता।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने बड़े आंदोलन की रणनीति बनाते हुए धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को मेरठ विकास प्राधिकरण पहुंचे दर्जनों किसान मेड़ा वीसी अभिषेक पांडे के सामने प्रांगण में बैठ गए और किसानों को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग की। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी अपने वादे के मुताबिक किसानों को उनकी जमीनों का पूरा प्रतिकर नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते किसानों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है।

बता दें कि, प्रतिकर को लेकर गंगानगर में तीनों योजनाओं के किसानों की ज्वाइंट मीटिंग भी हुई। जिसके किसानों ने बैठक में 2 जनवरी के लिए रणनीति बनाई थी। कहा गया था कि किसानों का जो प्रतिकर अब तक बकाया है, अगर उस पर बात नहीं बनी तो अब बड़ा आंदोलन करेंगे।

जिसके बाद दर्जनों की संख्या में किसान मेरठ विकास प्राधिकरण पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि, तीनों योजनाओं के किसान अब एक साथ अपनी मांगें रखी। लेकिन मेड़ा अधिकारियों ने किसानों की समस्यायों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि, मेडा वीसी ने हमें आश्वासन दिया था कि 2 जनवरी को किसानों के हित में बात करेंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि, अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो किसान अपना बकाया प्रतिकर और प्लॉट दोनों लेकर रहेंगे। किसानों ने बताया कि 2015 के बोर्ड बैठक मे जो प्रस्ताव एमडीए ने पास किया था। उसमें किसानों से प्लाट व प्रतिकर देने का वादा किया गया था। जिसके बाद किसान 2015 की बोर्ड बैठक में उसी का रुका हुआ प्लाट व प्रतिकर मांग रहे हैं।

किसानों ने कहा कि, हमें शताब्दी नगर की तर्ज पर अपना प्रतिकर चाहिए। जो 590 के हिसाब से है। लेकिन सरकार अब 325 रुपए गज 2011 के हिसाब से देना चाहती है। जो किसान बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि, 2015 की बोर्ड बैठक में इसकी सहमति बनी। लेकिन फिर भी किसानों को अपने हक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कहा कि इन तीनों योजनाओं के लगभग 2 हजार किसान हैं, जो अपने हक को चाहते हैं।

धरना प्रदर्शन के दौरान लोहिया नगर से सुरेंद्र भड़ाना, गौरव गुर्जर काजीपुर किसान नेता व मुस्तफा, वेदवासपुरी से चौधरी सुरेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, मंगत सिंह, गंगानगर से प्रधान जसवीर सिंह, हाजी अमीर और सतीश शर्मा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...