प्रत्येक पात्र को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: धर्मपाल सिंह

Share post:

Date:

– विकास भवन में आयोजित बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
– कानून व्यवस्था को लेकर नाखुश नजर आए प्रभारी मंत्री


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार किया जाए। एक भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से जो उसके लिए है, वंचित न रखा जाए। यदि कहीं लापरवाही सामने आती है, तो निश्चित रुप से कार्रवाई होगी।

 

 

शनिवार को विकास भवन में जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में धर्मपाल सिंह ने बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने एसएसपी से कहा कि कानून व्यवस्था में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। क्योंकि यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। इसलिए अपराधी हर हाल में सलाखों के पीछे होने चाहिए और मुकदमों की पैरवी भी प्रभावी ढ़ग से हो।

 

 

धर्मपाल सिंह ने नगर आयुक्त से कहा कि शहर में कूड़े के ढेर साफ नहीं हो रहे हैं। सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही शहर के भीतरी क्षेत्रों में जहां भी विकास कार्य नगर निगम के स्तर पर चल रहे हैं, उन्हें गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराएं।

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कि पेंशन योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन के पात्र व्यक्तियों को पात्रता के आधार पर योजना से वंचित न रखा जाए। इसके साथ ही आवासविहीन गरीबों को आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने में भी प्राथमिकता बरतें। साथ ही अब सर्दियों के मद्देनजर रैन बसेंरे दुरुस्त करने के साथ अलाव की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

 

 

एमडीए वीसी से प्रभारी मंत्री ने कहा कि अवैध निर्माण के नाम पर किसी छोटे को परेशान न किया जाए। जहां तक संभव हो नियमों के तहत उनका शमन किया जाए। क्योंकि एक व्यक्ति जीवन की जमा पूंजी से मकान बनाता है, ऐसे में थोड़ी सी गलती की उसे बड़ी सजा न दी जाए।

 

 

धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी से कहा कि वह सभी विभागों पर पूरी तरह नियंत्रण बनाते हुए मासिक बैठक में जो भी लक्ष्य दिए जाएं, अगली बैठक में उस पर गंभीरता से ध्यान देने के साथ ही भौतिक सत्यापन भी कराएं।

अतिक्रमण और जाम पर दें विशेष ध्यान

प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से शहर में अतिक्रमण और जाम पर विशेष अभियान चलाएं। ताकि जनता को परेशानी न हो।

बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक अमित अग्रवाल के साथ ही जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सजवाण सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

पांच वर्ष में बढ़ाएंगे चार गुना जीडीपी

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को मेरठ सिटीजन फोरम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अगले पांच वर्ष में मेरठ की जीडीपी चार गुना बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...