सेंट फ्रांसिस स्कूल की ईहा को मिलेगा यूएसए से सम्मान

Share post:

Date:

  • लगातार 301 सप्ताह से पौधारोपण कर रही है ईहा।

शारदा रिपोर्ट

मेरठ। सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल लोहियानगर की छात्रा ईहा दीक्षित को संयुक्त राज्य अमेरिका के संगठन अर्थ डे नेटवर्क ने अर्थ डे नेटवर्क राईजिंग स्टार 2024 पुरस्कार के लिए चयनित किया है। ईहा स्कूल के ईको क्लब की फाउंडर मेंबर है। शुक्रवार को ईहा को स्कूल में सम्मानित करके ईको क्लब की उपलब्धियां गिनाईं गईं।

कक्षा छह की छात्रा ईहा दीक्षित 301 सप्ताह से लगातार पौधारोपण कर रही हैं। वह देश के 6 शहरों में पौधारोपण करके 20 मिनी फॉरेस्ट और 25 मेडिसनल गार्डन तैयार कर चुकी हैं। ईहा ने पहला मेडिसनल गार्डन ईको क्लब सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल प्रांगण में तैयार किया था। इसमें काला बांसा, काल मेघ, ऑल स्पाइस, पत्थरचट्टा, रूद्राक्ष, लेमनग्रास, पान, अश्वगन्धा जैसी वैरायटी के विभिन्न पौधे हैं। ईको क्लब के सदस्य ईहा के साथ मटका विधि से पौधे लगाकर जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं।

ईहा दीक्षित ने कहा कि वर्ष 2017 से अमेरिका का अर्थ डे नेटवर्क संगठन उनके कार्यों की समीक्षा कर रहा है। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। संगठन ने स्वयं ही उनका चयन किया है।

प्रधानाचार्य मनीषा जैन ने अन्य छात्रों को भी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के ईको क्लब को इससे नई पहचान मिलेगी और अन्य छात्र भी इस दिशा में अग्रसर होंगे। इस दौरान आकांक्षा चौधरी, अंजलि आहूजा, सुगंधा, वंदना शर्मा, आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related