शारदा न्यूज, मेरठ। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति व क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय जूनियर जिमनास्टिक बालक प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व  तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

बुधवार को प्रांतीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी की आयु 31 दिसंबर को 18 साल से कम होनी चाहिए। प्रतियोगिता का आयोजन 28 अक्टूबर सुबह 9 बजे से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मे होगा।

जिले के इच्छुक खिलाड़ी व सभी स्कूल-कॉलेजों के प्रधानाचार्य जो इस प्रतियोगिता में अपने संस्थान के जिमनास्टिक बालक खिलाड़ियों को शामिल कराना चाहते है वह संस्थान के लैटरपैड पर खिलाड़ी का नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि जो अंकित हो की सूचना 27 अक्टूबर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय को उपलब्ध कराए। प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here