मेरठ मेडिकल कॉलेज में मिलेगी अब डायलिसिस की सुविधा

Share post:

Date:

– काले पीलिया के इलाज के साथ ही इमरजेंसी में अन्य सुविधाओं को भी कराया जाएगा उपलबध।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में अब जहां डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं काले पीलिया का इलाज भी होगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी नये साल में उपलब्ध होने जा रही हैं। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने दी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित आसपास के अन्य जिलों के लोग इलाज के लिए लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं। यहां के इमरजेंसी विभाग में अभी तक सिटी स्कैन सहित अन्य अन्य सुविधाएं नहीं थी। अब ऐसे सभी मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने के लिए सीटी स्कैन, एंजियोग्राफी सहित अन्य प्रकार की सुविधा इमरजेंसी विभाग में ही उपलब्ध कराई जाएगी।

– डॉ आरसी गुप्ता

 

डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में अभी तक हेपेटाइटिस सी से संक्रमित मरीजों को ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन नए साल में यहां पर हेपेटाइटिस बी का ट्रीटमेंट भी शुरू हो गया है। इसके साथ हेपेटाइटिस से संक्रमित महिला और बच्चे के संक्रमण बचाव के लिए इम्यूनोग्लोबुलिन वैक्सीन फ्री ही लगाई जाएगी।

डॉ आरसी गुप्ता के अनुसार मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस से संक्रमित मरीजों की डायलिसिस भी शुरू की जा रही है। इसके लिए नेफ्रोलॉजी विभाग में दो मशीन अलग से लगाई गई हैं। इन दो मशीनों को सिर्फ हेपेटाइटिस संक्रमित लोगों के डायलिसिस के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों को वेंटिलेटर पर ही डायलिसिस की सुविधा भी दी जा रही है जहां हर दिन 12 से 14 डायलिसिस की जाती है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काफी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

आॅथोर्पेडिक डिपार्मेंट के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानेश्वर टॉक ने बताया कि आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स इंजरी की सुविधा भी खिलाड़ियों को दी जाएगी। जिससे खिलाड़ी बेहतर भविष्य की तरफ कदम बढ़ा सकें। बताते चलें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं का लाभ लेते हुए दिखाई देते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...