लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा INDI गठबंधन के लोग खास तौर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह सनातन धर्म पर चोट की है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं।
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "The people of the INDI alliance, especially the senior leaders of the Samajwadi Party, have attacked Sanātana Dharma, I condemn it…When voices were raised against Sanātana Dharma from the South, Uttar Pradesh or… pic.twitter.com/Dltp2YEoXy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 18, 2024
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगे कहा रामलला के मंदिर में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं, इनकी छाती पर सांप लोट गया है…कल हद हो गई जब इन्होंने पूजा करने वालों को, सनातन धर्म मानने वालों को ढोंगी करार दिया है। ऐसे लोगों का हुक्का पानी बंद होना चाहिए।