डेंगू-मलेरिया के मरीजों का नहीं हो रहा इलाज: अतुल प्रधान

Share post:

Date:

  • सरधना विधायक के नेतृत्व में सपाइयों ने घेरा सीएमओ कार्यालय।
  • स्वास्थ्य विभाग पर लगाया डेंगू-मलेरिया के मरीजों की अनदेखी का आरोप।

शारदा न्यूज़, मेरठ। जिले में लगातार बढ़ रही डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या और इससे हो रही मौत को लेकर सपाइयों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया।

शनिवार को बड़ी संख्या में सपाई सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय पर घेरा डालो, डेरा डालो के नारे के साथ धरना देनें पहुंचे। सपाइयों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग जिले मे डेंगू और मलेरिया के मरीजों का इलाज करने में नाकाम साबित हो रहा है। ना ही डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम उठाये जा रहें हैं।

अतुल प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के पास गरीब परिवारों के लिए जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं है। आम जनता इलाज के लिए दर दर की ठोकरें खा रही हैं। अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है। धरने में मौजूद लोगों ने जनपद के हास्पिटल संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा आयुषमान कार्ड वाले लोगों को भी इलाज नहीं मिल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related