मुंबई: सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद आज शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा।
बीएसई वाला 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 341.46 अंक गिरकर 71,142.29 पर आ गया। निफ्टी 65.30 अंक फिसलकर 21,391.35 पर रहा।