मेरठ। लोकसभा चुनाव में अब चुनावी रण में उतरे दिग्गजों की किस्मत के फैसले की घड़ी आ गई है। कल सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मतगणना होगी। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि प्रशासन ने मतगणना की सभी तैयारियों पूरी कर ली है। मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराई जाएगी।
कलक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जनपद में सात विधानसभा चार लोकसभा सीटों के अंतर्गत आती है। मेरठ लोकसभा सीट में मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण के अलावा हापुड़ विधानसभा आती है।
जिले की सिवालखास विधानसभा बागपत लोकसभा सीट में, सरधना विधानसभा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट में और सुरक्षित हस्तिनापुर विधानसभा बिजनौर लोकसभा सीट में आती है। सभी सातों विधानसभाओं की मतगणना कृषि विवि मोदीपुरम में ही कराई जाएगी।
डीएम ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम प्रेक्षक, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, सभी समस्त उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकतार्ओं की उपस्थिति में प्रात: 6:30 बजे स्ट्रांग खोला जाएगा। ईवीएम मतगणना के लिए लगाई गई टेबलों पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगी, यानि एक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक नियुक्त किए गए हैं।
चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक को टेबल वार मतगणना परिणाम की सूचना उपलब्ध कराए कराने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो आॅब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। मतगणना से संबंधित चक्रवार सूचना आरओ टेबल से लेने के लिए दो अधिकारियों की तैनाती की गई है।
मतगणना के लिए चक्रवार सूचना एआरओ टेबल से प्राप्त कर आरओ टेबल पर लाने के लिए भी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार अधिकारी की तैनाती की गई है। डीएम ने बताया कि मतगणना स्थल पर एक निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत प्रकोष्ठ की, एक आफिशियल कम्यूनिकेशन रूम की और एक पब्लिक कम्यूनिकेशन रूम की स्थापना की गई है। मतगणना के लिए शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गतगणना एक साथ होगी: डीएम ने बताया कि सुबह आठ बजे से शुरू होकर मतगणना पूरी गिनती होने तक जारी रहेगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना और ईवीएम की मतगणना एक साथ होगी। चक्रवार गिनती होगी। जिस भी विधानसभा की मतगणना पूरी होगी, उसकी का परिणाम पहले घोषित किया जाएगा।
1500 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में होगी मतगणना: मतगणना स्थल से लेकर सड़क तक पुलिस का पहरा रहेगा। 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स की दो-दो कंपनी तैनात रहेंगी। प्रवेश द्वार से 100 मीटर की दूरी पर किसी को भी खड़े नहीं होने दिया जाएगा। पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होंगे। नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी गेट से भीतर मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और पासधारक मीडियाकर्मी भीतर जाएंगे। चार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस की पार्किंग अलग रहेगी। वेटनरी महाविद्यालय के पास वाले गेट से समस्त लोगों की चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। मोबाइल भीतर ले जाना प्रतिबंधित है। मीडिया के लिए अलग गैलरी बनाई गई है। मतगणना स्थल पर सभी थाना प्रभारी, 10 सीओ, तीन एडिशनल एसपी, एक हजार पुलिसकर्मी, दो सौ दरोगा, दो कंपनी पीएसी और दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी।
विधानसभा वार लगाई गई टेबल
सिवालखास 14
सरधना 14
हस्तिनापुर 14
किठौर 14
मेरठ कैंट 14
मेरठ शहर 20
मेरठ दक्षिण 18
एआरओ (प्रत्येक विधानसभा हेतु) 7
आरओ 1
पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 12
ईटीपी बीएस की प्री स्क्रीनिंग के लिए 16
ये हैं चुनाव मैदान में
प्रत्याशी पार्टी
अरुण गोविल भाजपा
सुनीता वर्मा सपा
देवव्रत त्यागी बसपा
अफजाल सबसे अच्छी पार्टी
आबिद हुसैन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया
भूपेंद्र राष्ट्रीय शोषित पार्टी
लियाकत मजलूम समाज पार्टी
हिमांशु जय हिंद नेशनल पार्टी