दोनों प्रत्याशी पार्टी नेताओं के साथ भारी भीड़ के साथ पहुंचे कलक्ट्रेट
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी देववृत्त त्यागी के साथ ही असमंजस के बीच समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अतुल प्रधान ने भी बुधवार को पर्चा दाखिल कर दिया। दोनों ही समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे।
बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी देववृत्त त्यागी ने किया नामांकन।
सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने भरा पर्चा।
लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट पर अब चुनावी बिगुल पूरी तरह बज चुका है। मंगलवार को जहां भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने पूरे लावलश्कर के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया था। तो बुधवार को बसपा और सपा प्रत्याशी ने पर्चे दाखिल कर दिए। प्रमुख दलों की तरफ से पर्चे दाखिल होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।
बुधवार को बसपा प्रत्याशी देववृत्त त्यागी सबसे पहले पर्चा दाखिल करने पहुंचे। नामांकन जमा करने से पूर्व उन्होंने डा. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद चौधरी चरण सिंह पार्क पहुंच कर चौधरी चरण सिंह और उनके पास स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
इसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा को नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ मंडल कोर्डिनेटर शाहजहां सैफी, जिलाध्यक्ष जयपाल पाल, कर्नल (सेवानिवृत्त) अमरदीप त्यागी, सुनील कुमार, दीपक शर्मा, अनवर, आशराम त्यागी, सचिन, राहुल, मयंक, अनुभव त्यागी, शेखर गौतम, विजय, उस्मान सैफी, प्रमोद विमल, तिलकराम, संजय जाटव, त्रिलोकचंद शर्मा, आस मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
वहीं उनके बाद सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे। उन्होंने भी सबसे पहले डा. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र दिया। उनके साथ जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।