– लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
– जिमखाना मैदान पर राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया शुभारंभ
शारदा संवाददाता
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पहले दावेदार पूर्व में ही दीवारें लिखवाकर सुरक्षित कर लेते थे। लेकिन इस बार जनप्रतिनिधियों से इसकी शुरूआत कराई जा रही है। शनिवार को दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ जिमखाना मैदान से राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया।
भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में यूं तो कई माह से जुटी है, लेकिन इस समय तैयारी अंतिम दौर में पहुंचती जा रही हैं। इसके लिए भाजपा ने अब प्रचार के परंपरागत तरीकों के तहत दीवार लेखन अभियान शुरू किया है। इस दीवार लेखन के सांकेतिक अभियान के तहत जनता का ध्यान अपनी ओर आकृषित करने का है। क्योंकि दीवार लेखन तो पेंटरों से ही कराया जा रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधि सांकेतिक रूप से इसका शुभारंभ कर रहे हैं।