अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।
पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मौजूद हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए होने वाले पूजा में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके लिए वह 11 दिनों से विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या पहुंचे। वह राम मंदिर में क्रीम कलर की धोती और कुर्ता पहनकर दाखिल हुए। उन्होंने सफेद रंग का पटका भी पहना हुआ है।
पीएम मोदी प्रभु श्रीराम के लिए चांदी का छत्र लेकर पहुंचे, जिसे उन्होंने पुजारी को सौंप दिया है। पीएम मोदी के अलावा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है।
#LIVE: प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह | श्रीअयोध्या धाम | 22 जनवरी 2024