- Asian Games
- पीएम मोदी ने एशियाई खेलों में सौ पदक होने पर बधाई दी।
नई दिल्ली। 19वें एशियाई खेलों में भारत के 100 पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी।
दरअसल पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,‘‘हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,‘‘एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि। मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।’’