शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर में 1500 मीटर की दौड़ में अनु साग़र ने स्वर्ण पदक जीतकर ट्रांसलेम के साथ-साथ ज़िले का नाम रोशन कर दिया। अनु का चयन सीबीएसई के राष्ट्रीय खेलों के लिए भी हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग दास ने अनु को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दिल्ली के लोनी स्थित सलवान पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर में लगभग 300 स्कूलों ने भाग लिया था। जिसमे 100, 200, 400,500,1500, 3000 मीटर की कई दौड़ हुईं। अनु ने 1500 मीटर में अपना दम दिखाया और गोल्ड मेडल पाया। यह प्रतियोगिता अंडर 17 की बालिका वर्ग में हुई थी।
अनु की इस शानदार जीत पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग दास ने बधाई देते हुए कहा कि अनु खेल की दुनिया में और आगे जायेगी। उसकी इस यात्रा में हम भरपूर सहयोग करेंगे।