अमृत योजना पर जनवरी से शुरू होगा काम, जनता को मिलेगा 24 घंटे पानी

Share post:

Date:

– शहर की जनता को 24 घंटे शुद्ध पानी देने के लिए तैयार हो रही परियोजना
– पहले चरण में सिविल लाइन की जनता को मिलगी शुद्ध जल की सौगात


शारदा न्यूज, मेरठ। शहर की जनता को 24 घंटे शुद्ध पेयजल देने के लिए सरकार अमृत योजना शुरू करने जा रही है। इसके पहले चरण में सिविल लाइन क्षेत्र की जनता को जनवारी से 24 घंटे पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

अमृत योजना को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। इसके पहले चरण के लिए 26 नवंबर के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी। शासन से स्वीकृति मिलते ही नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा। परियोजना शुरू होने के एक साल के भीतर हर घर को मीटर से पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

– शहर की जनता को नगर निगम कर रहा पानी की सप्लाई

शहर के 60 प्रतिशत इलाकों में इस समय नगर निगम पाइप लाइन से जलापूर्ति कर रहा है। जनता को रोजाना सुबह और शाम के समय गंगाजल और ट्यूबवेल से आपूर्ति की जाती है। लोगों से एक निर्धारित दरों के आधार पर जलमूल्य या जलकर लिया जाता है। वहीं इस दौरान कई जगह पानी की बबार्दी के मामले भी सामने आए हैं। जिनपर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने अमृत जल योजना शुरू की है।

– 430 करोड़ से शुरू होगी योजना

केन्द्र सरकार ने भूगर्भ जल के दोहन को कम करने के लिए अमृत योजना से 430 करोड़ रुपये की जल परियोजना को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया। शहर में हर घर को 24 घंटे जलापूर्ति दिए जाने के प्रस्ताव पर भारत सरकार ने फरवरी में मुहर लगा दी थी। अभी नागपुर और बंगलूरू में इस परियोजना से ही लोगों को पीने का पानी दिया जाता है। जल निगम के अधिशासी अभियंता मोहित वर्मा का कहना है कि 26 नवंबर को टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related