- शहर में ई-रिक्शा से एनाउंसमेंट कराकर उपभोक्ताओं को दी जा रही जानकारी।
शारदा न्यूज, संवाददाता |
मेरठ। एकमुश्त समाधान योजना को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए ऊर्जा विभाग नए-नए कार्य कर रहा है। गांवों में उपभोक्ताओं को योजनाओं की जानकारी देने के लिए जहां ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा गया है वहीं शहर में ई-रिक्शा लगाकर एनाउंसमेंट कराकर योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है। सुबह 7 से 9 बजे तक अभियान चलाकर शहर के लोगों को योजना के लाभ बताए जा रहे हैं।
8 नवंबर से ऊर्जा भवन की ओर से ओटीएस योजना शुरू की गई है। 8 से 30 नवंबर, 1 से 15 दिसंबर और 16 से 31 दिसंबर तक तीन चरणों में योजना संचालित की जा रही है। उपभोक्ताओं को विभिन्न श्रेणी में बकाया जमा करने में छूट दी जा रही है। इसमें बकाया राशि में सरचार्ज पर छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए ऊर्जा विभाग भी नए-नए प्रयास कर रहा है। इसके लिए ग्राम प्रधानों को जोड़कर गांवों में लोगों को सभी श्रेणी में मिलने वाली छूट के विषय में जानकारी दी जा रही है। वहीं शहर क्षेत्र में सभी पांचों डिवीजन में ई-रिक्शा लगाकर एनाउंसमेंट कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता महेश कुमार ने बताया कि सुबह 7 से 9 बजे तक एनाउंसमेंट कराकर लोगों को योजना की जानकारी दी जा रही है।
– आज चेयरमैन करेंगे योजनाओं की समीक्षा
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल आदि पीवीवीएनएल के अधिकारियों के साथ आॅनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान एक मुश्त समाधान योजना और रेवन्यू की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। इसे लेकर अधिकारियों की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।