LPG Price Reduced: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

Share post:

Date:


नई दिल्ली: महीने के पहले दिन अच्छी खबर है क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी गई है। एलपीजी दरों में ये कटौती मामूली है और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए है। सिलेंडर के दाम में आज बदलाव हो गया है और ये सस्ता हुआ है। एलपीजी सिलेंडर के रेट में 30-31 रुपये की कटौती की गई है और आज 1 जुलाई से ये लागू भी हो गई है।

19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता

एलपीजी दरों में ये कटौती मामूली है और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए है। इस कटौती के असर से रेस्टोरेंट ओनर, ढाबा मालिकों जैसे कमर्शियल एलपीजी यूज करने वालो को सस्ता सिलेंडर मिलेगा। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर कितना सस्ता हुआ है जानिए-

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1646 रुपये का हो गया है। जून में इसके दाम 1676 रुपये प्रति सिलेंडर थे.।

कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1756 रुपये का हो गया है। जून में इसके दाम 1787 रुपये प्रति सिलेंडर थे।

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1598 रुपये का हो गया है। जून में इसके दाम 1629 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे।

चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हुआ है और ये 1809.50 रुपये का हो गया है। जून में इसके दाम 1840.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।

अन्य राज्यों में आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम

बिहार की राजधानी पटना में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 1915.5 रुपये हो गए हैं। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होकर 1665 रुपये का हो गया है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं देखा गया है और ये अपने पूर्ववर्ती भाव पर स्थिर हैं। जानिए इनके रेट क्या हैं-

दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये का मिल रहा है।
कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये का मिल रहा है।
मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 रुपये का मिल रहा है।
चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 818.50 रुपये का मिल रहा है।

नोटः एलपीजी सिलेंडर के ये घरेलू और कमर्शियल रेट इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com से लिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related