Home Trending Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, जानिए क्या है SENSEX और...

Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, जानिए क्या है SENSEX और NIFTY के हाल

0
Stock Market
  •  बजाज के शेयरों में जबरदस्त उछाल।

Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त अस्थिरता देखी जा रही है और मिडकैप इंडेक्स ऊपरी और निचले स्तर में जोरदार कदमताल कर रहा है। शेयर बाजार की गिरावट और तेजी को यही आगे ले जा रहा है। शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और गिरावट पर खुलने के बाद NSE निफ्टी हरे निशान में लौट आया है. मिडकैप इंडेक्स सपाट है और आज एडवांस डेक्लाइन रेश्यो देखें तो 700 चढ़ने वाले शेयर हैं और 800 गिरने वाले शेयरों को देखा जा रहा है। BSE सेंसेक्स ने लाल निशान पर ओपनिंग के बाद तेजी वापस हासिल कर ली है और निफ्टी ने भी हरे निशान में वापसी कर ली है।

ओपनिंग होने के तुरंत 5 मिनट बाद BSE सेंसेक्स 115.79 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 80,336.51 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं NSE का निफ्टी 9.45 अंक या 24,481.55 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है।

BSE का सेंसेक्स 299.59 अंक या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 79,921 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 93.95 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 24,378 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है।

BSE सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से 21 शेयर गिरावट पर हैं और 9 शेयर तेजी पर बने हुए हैं। बजाज फाइनेंस इसका टॉप गेनर है और ये 3.26 फीसदी की उछाल पर है और बजाज फिनसर्व 1.68 फीसदी की तेजी पर है। एचडीएफसी बैंक 1.08 फीसदी तो नेस्ले इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.50 फीसदी की उछाल है। गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी में 2.64 फीसदी तो एमएंडएम में 2.07 फीसदी गिरावट देखी जा रही है।

निफ्टी के शेयरों में बजाज फाइनेंस ने शानदार ओपनिंग दिखाई है और ये 3.67 फीसदी ऊपर है और इसके ग्रुप शेयरों जैसे बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो भी जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

BSE का मार्केट कैप 442.59 लाख करोड़ रुपये का देखा जा रहा है. इसके साथ ही इसमें 3252 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1019 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, इसके अलावा 2129 शेयरों में गिरावट बनी हुई है और 104 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here