Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबाइक सवार परिवार पर गिरा पेड़, बच्ची की मौत

बाइक सवार परिवार पर गिरा पेड़, बच्ची की मौत

  • मवाना-परीक्षितगढ़ मार्ग पर गुजरते समय हुआ हादसा, दंपती गंभीर घायल।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना में परीक्षितगढ़ रोड पर एक पेड़ गिरने से बाइक सवार परिवार घायल हो गया। हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं। पति, पत्नी बाइक से जा रहे थे। अचानक पेड़ बाइक पर गिरा और बच्ची की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दंपती को मेरठ के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती जबकि महिला को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया।

मवाना के मौहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड़ निवासी आवेश अपनी पत्नी शहजादी व ढाई साल की बेटी निदा के साथ अपाचे बाइक से अपनी ससुराल शाहजहांपुर जा रहे थे। जैसे ही वे ततीना मोड के पास पहुंचे तभी विशालकाय पेड़ उनकी मोटरसाइकिल के ऊपर आ गिरा। जिससे तीनों घायल हो गए,घटना की सूचना मिलने कर थाना मवाना की पीआरवी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया।

जहां से आवेश व निदा को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि शहजादी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान बच्ची निदा ने दम तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments