मेरठ– तीन मौतों से परिवार में मचा कोहराम परिक्षितगढ रिश्तेदार के घर से वापस आ रहे भाई बहन बाइक सवार को बीती शाम पसवाड़ा रहदरा मार्ग पर अज्ञात वाहन सामने से जोरदार टक्कर मार दी जहां मौके पर तीनों भाई बहनकी दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई है वहीं मृतक के परिवार में गम का पहाड़ टुट पडा जानकारी के अनुसार मोहम्मद शेफ उम्र 23 वर्ष अपनी बहन निदा उम्र 21 वर्ष नेहा उम्र 19 वर्ष क्षेत्र के बड़ागांव से एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने गांव खंद्रावली गांव के नजदीक पहुंचे तभी पसवाड़ा रहदरा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जहां दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई वही उपचार के दौरान मोहम्मद शैफ की भी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश प्रताप मय फोर्स के साथ तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की मां गुलिस्ता का रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं तीनों बहन भाई के शवो का कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मृतक पिता नोमान की माली हालत ज्यादा खराब है इकलौता पुत्र घर का चिराग मौत के मुंह में समा गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने भी शोक व्यक्त किया।