Tuesday, April 22, 2025
HomeTrendingट्रैफिक पुलिस का कारनामा !, घर में खड़ी थी कार, हेलमेट न...

ट्रैफिक पुलिस का कारनामा !, घर में खड़ी थी कार, हेलमेट न लगाने पर काटा चालान

  • मोबाइल पर आया मैसेज, ट्रैफिक पुलिस का कारनामा देख वाहन मालिक भी हैरान।

रामपुर। गौतमबुद्ध नगर में कार में हेलमेट न लगाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने का एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है। एक शख्स की कार रामपुर जिले में खड़ी थी, पुलिस ने बिना हेलमेट दिखाकर इसका चालान कर दिया। चालान देखकर कार मालिक भी हैरान रह गया। उनका दावा है कि वह कभी कार से गौतमबुद्ध नगर गए ही नहीं।

रामपुर निवासी तुषार सक्सेना ने बताया उनके पास नंबर की कार है। वह इस कार को लेकर कभी नोएडा या गौतम बुद्ध नगर गए नहीं। इसके बावजूद वहां की पुलिस ने चालान काट दिया। इसके मैसेज उनके फोन पर आए, शुरू में उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उनके ईमेल पर भी मैसेज आने लगे।

पहले सोचा कि शायद शहर में वाहन चलाते समय कोई गलती हुई हो, लेकिन बाद में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पूछने पर पता चला कि गौतम बुद्ध नगर में यातायात नियम का उल्लंघन हुआ है। यह भी बताया कि चालान नहीं भरा तो कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। इसके बाद मैसेज से पता चला कि विदआउट हेलमेट कारण बताकर कार का चालान किया गया है। मैसेज में जिस वाहन का नंबर अंकित है, वह उनकी कार का है। कार चलाते हुए हेलमेट न लगाने पर उनका 1000 रुपये का चालान काटा गया।

तुषार ने बताया कि 9 नवंबर 2023 की सुबह 8:47 पर चालान काटा गया। यातायात नियमों की कोई अवहेलना की हो तो कार्रवाई बनती है, लेकिन इस तरह से मनमानी कार्रवाई करना ठीक नहीं है। मैं कभी नोएडा या गौतम बुद्ध नगर कार से गया ही नहीं। तुषार ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से जांच कराकार समस्या का समाधान कराने की मांग की है। उनका कहना है कि वह चालान तभी भरेंगे जब उन्हें लिखित में बता दिया जाए कि कार चलाने के लिए अब हेलमेट अनिवार्य है।

कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल मिश्रा ने बताया कि पुलिस चालान करते समय वाहन की तस्वीर खींचती है। उसके बाद उसमें आॅप्शन आते हैं पॉल्यूशन, सीट बेल्ट, हाई स्पीड, हेलमेट, रेड लाइट जंप आदि। चलाना करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को इस आॅप्शन में से एक आॅप्शन चुनना होता है। गलती से यह हेलमेट पर क्लिक हो गया, इसकी वजह से यह हुआ होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments