Saturday, August 2, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमंत्री एके शर्मा के खिलाफ व्यापारियों ने लिखा पत्र, सीएम से की...

मंत्री एके शर्मा के खिलाफ व्यापारियों ने लिखा पत्र, सीएम से की शिकायत

– व्यापार मंडल ने मंत्री के बयान पर जताई नाराजगी।

प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज के दौरे के ठीक पहले प्रयागराज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंत्री एके शर्मा के बयान को लेकर शिकायत की है। प्रदेश सरकार में विद्युत मंत्री एके शर्मा के बयान को लेकर प्रयागराज व्यापार मंडल ने अपनी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ शहर के व्यापारी लामबंद हुए और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करायी। साथ ही मंत्री एके शर्मा को तत्काल मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की। कहा है कि पूरा व्यापारी समाज मंत्री के बयान से आहत है।

प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सुशांत कुमार केसरवानी ने शिकायती पत्र में कहा कि मंत्री एके शर्मा का बयान उनकी वैश्य समाज के प्रति घृणित मानसिकता का दिखाता है। कहा कि वैश्य और व्यापारी समाज हमेशा से ही भाजपा का कोर वोटर रहा है। मंत्री के शर्मनाक बयान ने सीएम के सपनों पर पानी फेरा है। अपनी ही पार्टी के मंत्री से इस प्रकार की टिप्पणी से वैश्य व व्यापारी समाज अपमानित हुआ है। इससे प्रयागराज के सभी व्यापारियों में रोष है। पूरा समाज इस बयान की घोर निंदा करता है।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए और व्यापारी समाज के सम्मान के लिए हमारी मांग है कि एके शर्मा को मंत्रीमंडल से अविलंब बर्खास्त करें। जिससे व्यापारी समाज का भारतीय जनता पार्टी में विश्वास बना रहे।

मंत्री एके शर्मा के बर्खास्तगी की मांग को लेकर मंगलवार प्रयागराज पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ से व्यापारी मुलाकात कर सकते हैं। इस बारे में प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने बताया कि वह अपने पदाधिकारियों के साथ सीएम से मिलने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान मंत्री एके शर्मा की बर्खास्त करने की मांग को रखेंगे। साथ ही व्यापारियों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments